फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अवैध बिद्युत चोरी करने वालां को मुकदमो का कोई भय नही है। ऐसा ही एक मामला फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गंडी गांव में आटा चक्की संचालन करने वाले उपभोक्ता द्वारा तीस हॉर्स पावर का बिद्युत मोटर चलाने का मामला प्रकाश में आया है। मुखबिर की सूचना पर उपखण्ड अधिकारी फूलपुर बिनोद कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता ग्रामीण फूलपुर मनीष कुमार, टाउन निखिल शेखर सिंह और बिद्युत मीटर लाइन मैन आदि के साथ गंडी गांव में हरेन्द्र यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव के आटा चक्की परिसर पहुंचे और जांच करने लगे तो पाया गया कि बाईपास करके अलग से 30 हॉर्स पावर की बिद्युत मोटर को चलाया जा रहा था। जिसका उपयोग गन्ना, कोल्हू और धान आदि की कुटाई की मशीन चलाने के लिए किया जा रहा था। उपभोक्ता से कागजात मांगने पर नहीं दिया गया। संचालक हरेन्द्र यादव के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वहीं ग्राम पंचायत फूलपुर देहात में बकायदारों के खिलाफ चलाये गए अभियान में 25 बिद्युत बकायादारों के खिलाफ बिद्युत बिच्छेदन की कार्यवाही की गई। इस दौरान पवन, प्रशांत, अजय, आशीष कुमार, आशीष पाल, लालचन्द, अंगद, देविश्याम, रमाकांत, राज कुमार, रूपेश राय, विपिन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय