अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी युवक पर युवती ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। जीयनपुर पुलिस ने विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध के तहत युवक पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया।
रेखा मिश्रा निवासी 101 कॉमस बीटीएम बेंगलुरु कर्नाटक ने जीयनपुर कोतवाली पर पहुंचकर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ निवासी युवक सरफराज खान पर आरोप लगाया कि मोबाइल पर चैटिंग व काल कर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा था। नहीं करने पर कुछ लोगों को भेज कर दो टुकड़े करने की धमकी दे रहा था। मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर युवती ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर दी। पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ व जांच में जुट गई। युवक सरफराज ने बताया कि कुछ वर्ष पहले सऊदी जाते समय हवाई जहाज में युवती से पहली मुलाकात हुई और आपस में नंबर का लेनदेन हुआ जिसके बाद व्हाट्सएप पर नियमित रूप से चैटिंग हो रही थी। युवती द्वारा कई बार पैसा मांगने पर युवक ने उसके एकाउंट में भेजा। युवती रेखा मिश्रा मऊ में आई हुई थी जिसने दोबारा पैसे की मांग की। इंकार करने पर थाने पर तहरीर दी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट-फहद खान