प्रबंधक और प्राचार्य के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मृतक आश्रित कोटे से परिचारिका पद पर पदभार ग्रहण किया जिसके बाद नियुक्ति के नाम पर रुपये लेने व शोषण करने का आरोप लगाते हुए इंटर कालेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और प्रबंधक के भाई के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी के आदेश पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
मोचीपुर लाटघाट निवासिनी फातिमा बानों के पति स्व.मोहम्मद अरमान मुहम्मदपुर लाटघाट स्थित विक्रम इंटर कालेज में परिचारक के पद पर कार्यरत थे। फातिमा बानों का आरोप है कि पति की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे से स्कूल में परिचारक पद पर नियुक्ति के लिए उसने आवेदन किया। उक्त स्कूल के प्रबंधक राजकुंवर व उनका भाई रामचंद्र राय और प्रधानाचार्य जालंधर कुमार ने 30 मई को पदभार ग्रहण कराया। नियुक्ति के नाम पर उससे पहले 60 हजार रुपये लिए, बाद में खर्च आदि के नाम पर एक लाख रुपये और ले लिए। इसके बाद नियुक्ति के नाम पर पुनः एक लाख रुपये की पुनः मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं उक्त आरेापितों ने शपथपत्र बनवाकर वेतनमान का 2/3 लेने पर उसका हस्ताक्षर करवा लिए हैं। पीड़िता फातिमा बानों का यह भी आरोप है कि उक्त आरोपित मुझसे घर पर झाड़ू लगवाते थे। कभी दिन में तो कभी रात में मुझे विद्यालय बुलाया जाता रहा। उसे प्रबंधक के घर पर भी साफ-सफाई के लिए बुलाया जाता रहा। जब वह तैयार नहीं हुई तो उसे प्रताड़ित करते हुए धन की मांग की जाती रही है। जीयनपुर कोतवाली पर सुनवाई न होने पर पीड़िता ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी। एसपी के आदेश पर जीयनपुर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में विक्रम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जालंधर कुमार ने बताया कि फातिमा को कुछ लोग गुमराह कर कर बेवजह तूल देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि ऐसा कोई भी मामला नहीं है। हम सबको झूठे आरोप लगाकर फंसाने की साजिश की जा रही है।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *