आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना के दयालपुर गांव में खेत की मेड़बंदी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ बसंत लाल ने बताया कि दयालपुर गांव निवासी अंकित मिश्रा ने आरोपित के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि चाचा संजय मिश्रा से भूमि का पुराना विवाद चल रहा है। मामला कमिश्नर न्यायालय में चल रहा है। पांच दिसंबर की सुबह चाचा संजय मिश्रा व रामानुज मिश्रा फावड़े से खेत की मेड़ काट रहे थे। इसका विरोध किया तो अपशब्द कहते हुए मारपीट करने लगे। देखते ही देखते उनके स्वजन भी मौके पर पहुंचकर गए और मारने-पीटने लगे। चीख-पुकार सुनकर मां शीला देवी और भाभी आरती बचाने आई तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान मारपीट की घटना का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वहीं एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर चाचा-भतीजा में मारपीट हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट-सुबास लाल