अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमा होगा वापस: जय नारायण पांडेय

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। सगड़ी तहसील के अधिवक्ता सभागार में नवनिर्वाचित अधिवक्ता समिति का शपथ ग्रहण समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। नव निर्वाचित अध्यक्ष मंत्री सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी ने शपथ ली।
बुधवार को अधिवक्ता समिति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर जय नारायण पांडेय उपाध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने किया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष वेद प्रकाश राय, मंत्री आशीष मिश्रा, उपाध्यक्ष हरेंद्र बहादुर, परमहंस मौर्य, आनंद प्रकाश राय व प्रतीश यादव, कोषाध्यक्ष पद पर चंद्र प्रकाश सहित सह मंत्री व कार्यकारिणी के 10 सदस्यों ने शपथ ली। मुख्य अतिथि व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सगड़ी अधिवक्ता समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम सगड़ी राजीव रतन सिंह ने बार व बेंच में सामंजस्य बनाकर जनहित में न्यायपालिका को सुचारू रूप से चलाने की अपेक्षा की। अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान की लड़ाई लड़ने से अधिवक्ता समिति पीछे नहीं हटेगी। मंत्री आशीष मिश्रा ने सभी अधिवक्ता साथियों के साथ खड़े रहने का वादा किया। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश प्रयागराज जय नारायण पांडेय ने कहा कि लालगंज में अधिवक्ता पर दर्ज मुकदमा वापस होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर आकस्मिक दुर्घटना पर डेढ़ लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए का आश्वासन लिया है आजमगढ़ ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश अधिवक्ताओं के हक की लड़ाई बार काउंसिल लड़ेगा। अध्यक्षता एल्डर कमेटी के चेयरमैन मणिकेश्वर मिश्रा व संचालन अजय सिंह ने किया।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *