आजमगढ़। मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा में दहेज मेें तीन लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़िता के पिता ने पति सहित 10 लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती निवासी शेर मुहम्मद पुत्र स्व. हाजी कमरूलहक की बेटी सबीहा की शादी छः साल पूर्व पूरा सोफी मुहल्ला निवासी मुहम्मद सादाब पुत्र रेयाज के साथ हुई थी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में तीन लाख की मांग करने लगे। किसी तरह से उसने तीन लाख रुपये दिए। इसके बाद फिर इन लोगों द्वारा और रूपये की मांग की जाती रहीं। मांग पूरी न करने पर उसके पति समेत अन्य परिजन तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। इतना ही नहीं मायके से पैसा न लाने पर सबीहा को गला दबा कर मारने का प्रयास किया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद सादाब पुत्र रेयाज, रेयाज अहमद पुत्र सईद, मो. सउद पुत्र रेयाज, मुसर्रतजहां पत्नी रेयाज अहमद, शहरबानो, शमीमाबानो पुत्री रेयाज आदि के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।