सतीश की मौत मा मामला उलझा, भाई ने दी हत्या की तहरीर

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पकरडीहा गांव निवासी सतीश राजभर उर्फ राजू 40 वर्ष पुत्र रामधारी की बुधवार की सुबह गांव के बाहर सिवान में सड़क के किनारे पेड़ की छाया के नीचे शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मौत की गुत्थी अब उलझ गई है, क्योंकि मृतक के भाई ने थाने में तहरीर देते हुए हत्या की आशंका जतायी है।
इस मामले में तब नया एक मोड़ आ गया जब मृतक का छोटा भाई विनोद और दर्जनों की संख्या में महिलाएं थाने पर पहुंच गई और प्रार्थना पत्र देकर मौत पर संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। पीड़ित की बहन ने बताया कि मेरे भाई मंगलवार की शाम घर से मजदूर खोजने के लिए दूसरे गांव में गए थे, तबसे वह वापस घर नहीं आए। रात में उनकी पत्नी शशि ने मोबाइल पर बात किया तब वह बोले की आधे घंटे में घर पहुंच जाऊंगा। बात करने के दौरान वहां कई लोगों की आवाज आ रही थी। उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ है। बहन ने कहा कि उनकी मृत्यु पर संदेह इसलिए है कि उनके पास से मोबाइल, आधार कार्ड, पर्स, डायरी लगभग 45 हजार रुपये और चप्पल तक गायब है जो उनकी मृत्यु पर संदेह पैदा करता है। मृतक की बहन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है जबकि हार्ट अटैक यदि आया तो नाक पर चोट के निशान खून के निशान और पैर में उंगली कटने का निशान कहां से आया। इस संदर्भ में मृतक के भाई विनोद ने शुक्रवार को स्थानीय थाने पर तहरीर देकर भाई की मौत पर संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। अतरौलिया ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव भी मृतक परिवार में शोक संवेदना व्यक्त करने देर शाम मृतक के गांव पहुंचे और परिजनों से वार्ता कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत हार्ट अटैक से हुई है अगर परिजनों को किसी बात का संदेह है तो पुलिस उसकी जांच करेगी तत्पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *