पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना अंतर्गत बिना मान्यता के चल रहे करियर प्वाइंट पब्लिक स्कूल को शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा उस समय सील कर दिया गया जब विद्यालय में पठन-पाठन कार्य चल रहे थे।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसके पहले भी विद्यालय प्रबंधक को नोटिस दे दी गई थी लेकिन प्रबंधक के ऊपर कोई भी प्रभाव नहीं था। जिसको देखते हुए सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी करके बिना मान्यता के चल रहे इस विद्यालय को सील कर दिया गया और हिदायत दी गई कि दुबारा बिना मान्यता के कक्षाओं को चलाने का प्रयास हुआ तो कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह विद्यालय सिधारी थाना क्षेत्र के सेन मैक्स सिनेमा हॉल के सामने चलाया जा रहा था। सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिना मान्यता के स्कूल संचालन करना नियमों की अवहेलना है और इसके तहत पूरे जनपद में कोई भी विद्यालय अवैध रूप से संचालित होते पाए जाएंगे तो विद्यालय को सील करते हुए प्रबंधक के खिलाफ भी इसी तरह की कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों का एडमिशन कराने से पहले यह जान ले की विद्यालय मान्यता प्राप्त है या नहीं। अपने बच्चों का भविष्य देखते हुए किसी भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय में एडमिशन न करायें अन्यथा की स्थिति में बच्चों का भविष्य बिगड़ सकता है।
रिपोर्ट-बबलू राय