रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा स्थित स्टेट हाइवे पर लबे रोड कार सवार एटीएम घर से निकली छात्रा का एटीएम कार्ड छीन कर फरार हो गये। छात्रा जब तक चीखती तब तक बदमाश भागने मंे कामयाब रहे। घटना की सूचना पुलिस को दी है।
रानी की सराय कस्बे में लबे रोड एक पटरी पर भारतीय स्टेट बैंक है और दूसरी पटरी पर किराये के मकान में एटीएम घर है। शनिवार को दिन मंे 12 बजे छात्रा अपने अन्य सहयोगी छात्रा के साथ बाजार आई थी। एटीएम घर मंे पैसा निकालने पहुंची तभी कार सवार चार अन्य युवक भी पहुंचे। छात्रा ने एटीएम में कार्ड लगाने के साथ अपना पासवर्ड डाला परंतु एटीएम में पैसा न होने से नही निकला। युवक छात्रा को पासवर्ड डालते देख रहे थे। छात्रा ज्यों ही बाहर निकली एक युवक ने छात्रा के हाथ दूसरा एटीएम कार्ड देते हुए उसका कार्ड छीन लिया और वाहन में सवार होकर सभी भाग निकले। बाहर छात्रा चिल्लाती रही। सूचना पाकर डायल 112 भी पहुंची और जांच कर लौट गयी। लबे रोड घटना ने पुलिस सक्रियता की पोल खोल दी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा