पिकअप की टक्कर से कार सवार की मौत

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बहन के घर से वापस जा रहे कार सवार 36 वर्षीय एक ब्यक्ति की लखनऊ-बलिया मार्ग पर जगदीशपुर गांव के पास दुर्घटना में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास लखनऊ बलिया मार्ग पर शनिवार की देर रात बहन के घर से शहजेरपुर से स्विफ्ट कार से सरायमीर थाना क्षेत्र के टेवखर गांव जा रहे संजय कुमार यादव 36 वर्ष पुत्र राम अवध यादव को आज़मगढ़ की तरफ से शाहगंज की तरफ जा रही पिकअप ने कार में टक्कर मार दी जिससे स्विफ्ट कार क्षतिग्रस्त हो गयी और स्विफ्ट चालक संजय कुमार यादव की मौके पर मौत हो गयी। कार पिकअप की टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण आवाज की दिशा में दौड़ पड़े। मौके पर घायल संजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पिकअप वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक की मोबाइल से उसकी पहचान हुई और परिजन को सूचित किया गया। सूचना पर मृतक के परिजन रिश्तेदार स्वास्थ केन्द्र पहुच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों वाहन पुलिस की कस्टडी में हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *