बैंक एटीएम में घुसी कार, एटीएम मशीन व दरवाजा क्षतिग्रस्त

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बुधवार की शाम 5 बजे के करीब लालगंज बाजार में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम केबिन में एक अनियंत्रित कार घुस गई जिससे एटीएम केबिन में लगा दरवाजा टूट गया तथा एटीएम मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गयी।

लालगंज के एक मेडिकल स्टोर पर काम करने वाला युवक कार लेकर जा रहा था कि अचानक कार अनियंत्रित होकर एचडीएफसी बैंक के एटीएम केबिन का दरवाजा तोड़ते हुए एटीएम मशीन तक पहुंच गयी। जिससे केबिन में लगा दरवाजा तथा एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत यह रही कि उस समय एटीएम केबिन में कोई पैसा निकालने के लिए मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना के बाद पूरी तरह अफरा तफरी फैल गई और भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। कार सवार युवक सुरक्षित बताया जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मेडिकल स्टोर पर काम करने वाला उपरोक्त युवक कार चलाना पूरी तरह नहीं जानता था जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। समाचार लिखे जाने तक थाना व पुलिस चौकी में कोई तहरीर नहीं दी गई है जिससे चालक का नाम पता ज्ञात नहीं हो सका।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *