मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे में सोमवार को कार पार्लर और एसेसरीज संबंधित सामग्री पूरी श्रृंखला के साथ बालाजी कार पार्लर प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ।
नवीनतम प्रतिष्ठान का शुभारंभ करते हुए डा.विजय शंकर सिंह ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि अति पिछड़े क्षेत्र में आधुनिक युग की आवश्यक आवश्यकता में शुमार चार पहिया वाहन कार सभी की जरूरत बनती जा रही है, ऐसे में इस छोटे से कस्बे में नई उर्जा और सकारात्मक सोच के साथ कार संबंधित स्पेयर पार्ट्स और एसेसरीज की लम्बी श्रृंखला का व्यवसायिक प्रतिष्ठान डाल कर प्रोप्राइटर पीयूष सिंह ने एक बेहतरीन शुरुआत की है। हम उम्मीद करते हैं कि ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ते मूल्य पर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। इस मौके पर प्रोप्राइटर पीयूष सिंह ने ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर अरुण कुमार सिंह, धीरज तिवारी, टन्नू सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज कुमार