लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मई खरगपुर में मंगलवार की दोपहर विंध्याचल से दर्शन-पूजन करके मोहम्मदाबाद गोहना मऊ जा रहे लोगों की कार गलत दिशा से चल रहे एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में पलट गई। इस दौरान मोटर साइकिल सवार को भी चोट आई, जबकि कार में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज गोसाईं की बाजार राकेश चंद्र त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंच गए तथा सभी घायलों को सौ शैय्या अस्पताल लालगंज पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। घायलों में चंपा, नीलम, गरिमा, पूनम, मुलायम, दुर्ग विजय, सतीश आदि शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान बाइक सवार के पैर में भी चोट आई।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद