डिवाइडर से टकरा पलटी कार, दो की हालत गंभीर

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह के पास आजमगढ़ वाराणसी नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार आ रही स्विफ्ट डिजायर कार रोड पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने कंट्रोल करना तो चाहा लेकिन गति तेज होने के कारण कंट्रोल नहीं हो पाई और बायें तरफ रोड के किनारे गड्ढे में गिरने के बाद फिर ऊपर रोड पर आकर पलट गई जिसमें चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों के साथ डायल 112 व चौकी गोसाई की बाजार पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर पहुंचाया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कार सवार सगड़ी तहसील क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक नाम पता ज्ञात नहीं हो सका था।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *