पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे स्थित दुल्लापार सर्विस लेन के टर्निंग पर शुक्रवार को एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटी। हादसे में कार सवार सभी छह से सात यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को 112 पुलिस की मदद से एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
सरदहां बाजार, थाना महराजगंज क्षेत्र के लोग भाड़े की अर्टिगा कार से किसी काम से लखनऊ जा रहे थे। दुल्लापार सर्विस लेन के पास अंधे मोड़ पर चालक का नियंत्रण हटने से गाड़ी पलट गई। स्थानीय राहगीर ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
घायलों की पहचान बृजेश कुमार (चालक) 40 वर्ष निवासी चपरी चौकन्ना थाना महाराजगंज, विशंभर मौर्य 42 वर्ष पुत्र मुकुंद चंद्र मौर्य निवासी बुदारी अमाद्दीनपुर, रविंद्र नाथ गुप्ता 50 वर्ष, पुत्र राम लखन गुप्ता निवासी महरुपुर थाना महराजगंज, कमला मद्धेशिया 70 वर्ष पत्नी जमुना मद्धेशिया, विनय मद्धेशिया 30 वर्ष पुत्र जमुना मद्धेशिया निवासी महराजगंज के रूप में हुई।
गाड़ी विक्रम सिंह निवासी गोपालपुर थाना महराजगंज की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थान पर कार हादसाग्रस्त हुई, वह पूरी तरह अंधा मोड़ है। यहां न तो ब्रेकर है और न ही कोई चेतावनी संकेत बोर्ड लगाया गया है, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। लोगों ने संबंधित विभाग से वहां सुरक्षा उपाय कराने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-बबलू राय