लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को दिन के पौने ग्यारह बजे के करीब देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चौकी गांव के निकट बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार पेड़ से टकरा गई। इसमें अनिल सेठ 55 वर्ष पुत्र स्व. शंकर सेठ निवासी मथुरापुर देवगांव तथा वाहन चला रहे उनके पुत्र शिवम सेठ गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन दोनों को सौ शैय्या अस्पताल लालगंज ले जाया गया, जहां अनिल सेठ को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि शिवम को घायल अवस्था में रेफर कर दिया गया। घायल शिवम का उपचार लालगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
मृतक परिवार के साथ जौनपुर में रहते थे। प्रतिदिन वहां से आकर देवगांव स्थित अपनी दुकान खोलने के उपरांत वह शाम को जौनपुर चले जाते थे। मंगलवार को वह जौनपुर से आ रहे थे कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चौकी गांव के निकट बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सौ शैय्या अस्पताल लालगंज ले जाया गया जहां अनिल सेठ को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद