पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जौनपुर जिले शाहगंज पावर हाउस के पास शुक्रवार रात कार के अज्ञात वाहन से टकराने से रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वाहन सहित कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया।जैसे ही इसकी सूचना मृतक के स्वजनों को हुई कोहराम मच गया।
मृतक परमेश्वर यादव (27) पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव के निवासी और बनारस में रेलवे में कार्यरत थे।शुक्रवार को शाम को वे अपने गांव की एक बारात में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव गए थे। रात में वे करीब साढ़े 12बजे वे बारात में खाना खा कर अपनी बीजा कार को चलाते हुए घर के लिए निकले ।जैसे ही उनकी कार आजमगढ़ जिले की सीमा को पार कर जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित पावर हाउस के पास पहुंची।उनकी कार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।जिसमे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उनकी कार के परखच्चे उड़ गए।सूचना पर पहुंची शाहगंज कोतवाली पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण हेतु जौनपुर मर्चरी भेज दिया।मृतक अपने माता पिता इकलौती संतान था। इनके एक पुत्र व एक पुत्री है मृतक की पत्नी कविता का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-नरसिंह