अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के महेंदवारा, शाहपुर के पास बुधवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। उदैना निवासी युवक अपनी मां का इलाज कराकर घर लौट रहे मां-बेटे को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मां की मौत हो गयी जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
उदैना अहिरौला निवासी हरिकिशन निषाद 35 वर्ष पुत्र त्रिवेणी निषाद, अपनी मां सुरसत्ती देवी 67 वर्ष का इलाज कराने बूढ़नपुर गया था। बुधवार की दोपहर मां-बेटा मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे कि शाहपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक ने अपने वाहन पर बैठा कर अतरौलिया स्थित एक निजी अस्पताल पर ले आया।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। जहां डाक्टरों ने सुरसत्ती देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं हरिकिशन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है। इसी दौरान कर चालक मौका देखकर वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल अहिरौला थाना क्षेत्र में होने की वजह से तत्काल थानाध्यक्ष अहिरौला प्रदीप कुमार से बात करके दोनों लोगों ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। तत्पश्चात थानाध्यक्ष अहिरौला प्रदीप कुमार अतरौलिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचकर शव और कार कब्जे में लेते हुए पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मृतका के पति त्रिवेणी निषाद खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं। परिवार में दो पुत्र रामजी निषाद और हरिकिशन निषाद तथा एक पुत्री भी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद