रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार की रात पुलिस स्मृति दिवस पर कस्बे में कैंडल मार्च निकाल कर किया। पूरे कस्बे मंे भ्रमण कर थाना पर पहुंच कर समाप्त हुई।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में रात मंे पुलिस जवानों ने थाने से कैंडल लिए मार्च शुरु किया जो रुदरी मोढ निजामाबाद मोढ होते हुए थाना तक पहुंची। थाना प्रभारी ने कहा इस दिन को पुलिस द्वारा किये योगदान और बलिदान के रुप में वर्ष 1960 से मनाया जा रहा है। कैंडल मार्च कर जवानों को याद किया गया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा