पहलगाम नरसंहार के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन से पहलगाम में हुए हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर मारे गए नागरिकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा जिला मंत्री नीरज तिवारी ने कहा कि मंगलवार को पहलगाम में हुआ कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है। उन्होंने निर्दाेष पर्यटकों पर हुए इस हमले को अक्षम्य बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्र और गृह मंत्री पर पूरा विश्वास है कि ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद की जननी है। जिस तरह से आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं का नाम पूछ कर, उनके हाथ का कलावा देखकर उन्हें मारा गया है हमारी सरकार ऐसे आतंकवादी व वहां के सेना को कब्र में डालने का काम करेगी।
हर्षित सिंह ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा कायराना हरकत की गई है। पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ हम लोग कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। मंडल अध्यक्ष सुभाष निषाद ने कहा कि निहत्थे पर क्यों वार करते हो लड़ना ही है तो हमारी सेना से लड़ो। धर्मेंद्र निषाद राजू ने घटना की घोर निंदा की। संजय सिंह सक्कु ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से इसका करारा जवाब दिया जाएगा। अब आतंकवादियों को छुपने के लिए पूरी धरती पर कहीं जगह नहीं मिलेगी। इस मौके पर सुनील पांडे, जय किशन पांडे, दीपक सिंह, प्रदीप पांडे, घनश्याम पांडे, संतराम निषाद, रमेश सिंह रामू आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *