मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय निर्वाचन के मद्देनजर नगर पंचायत मेहनगर के अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों की बैठक उप जिलाधिकारी संत रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर शाम तहसील सभागार में बैठक संपन्न हुई।
उपस्थित प्रत्याशियों को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी संत रंजन ने सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश के साथ कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आप सभी प्रत्याशी शत-प्रतिशत कराए, अचार संघिता का उल्लंघन वर्दाश्त नही होगी, साथ ही धारा 144 का अनुपालन हो, प्रत्याशी अपना प्रचार-प्रसार हुजूम के साथ न करें, ध्वनि विस्तारक यंत्र विना परिमिशन के बजते पाए गए तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी, इसी क्रम में लोगो को अवगत कराया कि मतदान केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरे के बीच मतदान होगा, बूथों पर गड़बड़ी करने वाले बख्से नही जाएंगे, किसी मतदाताओं को लुभाने व धमकाए जाने की शिकायत मिली तो सम्बंधित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज होगी। इस दौरान सभी अध्यक्ष व सभासद के प्रत्याशी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी