डेलीगेट्स पद के लिए उम्मीदवारों ने खरीदा पर्चा

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सठियांव चीनी मिल परिसर में डेलीगेट्स पद के लिए पर्चों का विक्रय किया गया। पूरे जनपद में 11 वार्डों के लिए सदस्यों द्वारा 200 डेलीगेट्स का चुनाव होना है। चीनी मिल परिसर के एक हाल में 11 काउंटर बनाये गए थे। एक डेलीगेट्स के लिए एक प्रस्तावक और एक अनुमोदक की आवश्यकता थी। जिसके तहत चीनी मिल परिसर में हजारों की भीड़ इकट्ठा थी।
चुनाव अधिकारी एसडीएम प्रेमचंद मौर्य मौके ने बताया कि डेलीगेट्स के चुनाव में उम्मीद जताई जा रही है कि 30 प्रतिशत सीटों का चुनाव कराना पड़ सकता है और 70 प्रतिशत सीट निर्विरोध रहेगी। बाद में 200 चुने गए चीनी मिल समिति के डेलीगेट्स और कोऑपरेटिव द्वारा चुने गए 20 डेलीगेटों द्वारा 11 डायरेक्टर पद के लिए चुनाव किया जाएगा। तत्पश्चात 11 डायरेक्ट पद वाले मिलकर उपसभापति (वाइस चेयरमैन) का चुनाव करेंगे। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद राय, पूर्व जिलाध्यक्ष लालगंज भाजपा ऋषिकांत राय, किसान नेता अरविंद राय, रुद्र प्रकाश राय, रामजी राय, मुन्ना राय, अजय कुमार राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *