कॉलेज आफ फार्मेसी पर 30 छात्र-छात्राओं का हुआ कैंपस सेलेक्शन

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के लाटघाट में स्थित पंडित नगीना कॉलेज आफ फार्मेसी पर कैंपस सेलेक्शन का आयोजन हुआ, जिसमें 30 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ, चयन प्रक्रिया में सात कंपनियों ने हिस्सा लिया।
शुक्रवार को पंडित नगीना कॉलेज आफ फार्मेसी पर कैंपस सिलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें कुल 120 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया चयन प्रक्रिया में मैकलार्ड़, डॉक्टर मोरपेन, ल्युपेन, गैलेक्सी, व एलिवेंटा सहित सात कंपनियों ने डॉक्टर सौरभ सिंह के नेतृत्व में हिस्सा लिया इस दौरान प्रचार डॉक्टर अश्वनी सिंह पारसनाथ सिंह पटेल आयुषी राय आदित्य राय तेज प्रतापगढ़ प्रिया श्रीवास्तव सहित विद्यालय के शिक्षकों के अथक प्रयास से 30 छात्र-छात्राओं का चयन प्रक्रिया में चयन हुआ जिनका 2 लाख से लेकर 5 लाख तक सालाना पैकेज पर कंपनियों ने लिया। डॉ अश्वनी सिंह ने बताया कि आजमगढ़ मंडल के पहले फार्मेसी कॉलेज पर पहली बार कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया जिसमें 2018-2022 तक के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान चयनित छात्र-छात्राओं ने खुशी का इजहार किया जिसमें मुख्य रूप से प्रबंधक मनीष मिश्रा, रतन कुमार तिवारी व संजीव पांडेय सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *