पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्य डाकघर आजमगढ़ द्वारा पटवध कौतुक पोस्ट ऑफिस पर कैंप लगाया गया। भारत सरकार के निर्देशानुसार आधार कार्ड और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिए मुख्य डाकघर आजमगढ़ द्वारा बीओ पटवध कौतुक पंकज कुमार के नेतृत्व में पटवध कौतुक के डाकघर पर एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने उसका लाभ उठाया। लोगों ने अपने छोटे-छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनवाया। जिनके आधार कार्ड में कुछ त्रुटियां थी उनका सुधार किया गया। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे में लोगों को जानकारी दी गई और कुछ खाते भी खुलवाए गए। इस अवसर पर दिनेश यादव बीओ, सुभाष यादव बीओ जयराजपुर, पंकज कुमार बीओ पटवध कौतुक तथा विकास रंजन मुख्य डाकघर आजमगढ़ उपस्थित थे।
रिपोर्ट-बबलू राय