फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महीनों से विद्युत बकायेदारों के खिलाफ चल रहे अभियान में अभियन्ता निखिल शेखर सिंह द्वारा नगर क्षेत्र के फूलपुर देहात गांव में पांच बकायादारों के बिद्युत विछेदन की कार्यवाही की गयी। इस दौरान मीटर बाईपास के माध्यम से बिद्युत चोरी कर रहे फैयाज अहमद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वहीं मीटर हटाकर बिद्युत प्रयोग कर रहे इमरान पुत्र जमील की लाइट काटकर पेनाल्टी चार्ज की गयी। साथ ही एक लाख 68 हजार के बड़े बकाएदार के बिद्युत बिच्छेदन की कार्यवाही के साथ आरसी वसूली के लिए तहसील भेजी गयी। साथ ही कैम्प लगाकर ऑपरेटरों द्वारा 25 बिद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन ऑनलाइन अपडेट कराये गए। इस अवसर पर पंकज, प्रशांत, आशीष कुमार, रमाकान्त, राजकुमार सहित मीटर रीडर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय