अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध चलाया अभियान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में अम्बेडकर जयन्ती मनायी गयी। विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल, प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय एवं उपप्रधानाचार्या मधु पाठक ने संयुक्त रूप से डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीपार्चन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विद्यालय के शिक्षकों ने डा.अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समरसता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने बताया कि डॉ.बाबा साहब आम्बेडकर भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था।
प्रबंधक ने कहा कि बाबा साहब ने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज सुधारक होने के साथ-साथ लेखक भी थे। उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी। विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने कहा कि डॉ.बीआर अंबेडकर ने इतनी असमानताओं का सामना करने के बाद सामाजिक सुधार का मोर्चा उठाया। ऑल इंडिया क्लासेज एसोसिएशन का संगठन किया। सामाजिक सुधार को लेकर वह बहुत प्रयत्नशील थे। उपप्रधानाचार्या मधु पाठक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *