फाइलेरिया की रोकथाम हेतु लगाया गया कैम्प

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के तरफकाजी में लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम द्वारा बुधवार की रात ग्राम प्रधान संजय चौहान के आवास पर फाइलेरिया की रोकथाम हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 79 लोगों के स्ट्रेप टेस्टिंग द्वारा ब्लड स्लाइड बनाकर सैंपल एकत्र किये गये जिनकी रिपोर्ट बाद में दी जायेगी।
इस विषय में ग्राम प्रधान तरफकाजी डा.संजय चौहान ने बताया कि रात में ही इसका कैम्प आयोजित किया जा सकता है, क्योंकि उपरोक्त रोग के परजीवी रात में ही ज्यादा सक्रिय होते हैं। इस कारण माइक्रो फाइलेरिया के परजीवी की सैंपलिंग आसानी से हो पाती है। इसलिए इसका ब्लड सैम्पल रात में लिया जाता है। अगर किसी की रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो फाइलेरिया की दवा निःशुल्क सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में एलटी सुमित सिंह व रवि गुप्ता, एचएस हरिशंकर सिंह, बीएचडब्ल्यू रवि व आशा शांति देवी, सुमंत, सुमन, जड़ावती, सुलरा, संतरा, मन्नी, सावित्री, दुध्धन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *