लाइब्रेरी से बुलाकर किया अपहरण, मांगी 70 हजार की फिरौती

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर सरायहाजी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर सरायहाजी निवासी विनोद शर्मा पुत्र कन्हई लाल शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि उनका पुत्र कस्बा के नूरपुर बुतात में स्थित कैरियर लांचर लाइब्रेरी में पढ़ता है। बीते 15 मई को लाइब्रेरी में पढ़ने गया था। उक्त लाइब्रेरी में पढ़ने वाले उमेश प्रजापति ने मेरे पुत्र को बताया कि कोई उसे बाहर बुला रहा है। जब मेरा लड़का बाहर गया तो राजन पुत्र ललसू निवासी अमुड़ी, उपेंद्र उर्फ हक्कू पुत्र अज्ञात, आदित्य यादव पुत्र नवरतन निवासी गजहड़ा व चार-पांच अन्य उसे अगवा कर ले गये और मारे पीटे। श्री शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपित राजन ने बेटे की मोबाइल फोन से काल किया तो मुझे घटना की जानकारी हुई। राजन ने 70 हजार की फिरौती मांगी और धमकी दिया कि यदि फिरौती की रकम नहीं मिली तो बेटे की हत्या कर दी जायेगी। मैंने तत्काल मुकामी थानाध्यक्ष निहार नंदन को मौखिक रुप से सूचना दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपका बच्चा मिल जायेगा। परंतु पुलिस बेटे को बरामद करने में नाकाम रही और रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की।
इसी बीच 16 मई को कुछ लोगों ने बेटे को अचेतावस्था में पूर्व विधायक गुड्डू जमाली के निर्मित स्कूल के पास देखा और सीएचसी मुबारकपुर ले गये जहां डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की लिखित सूचना देने के बाद भी पुलिस ने न तो मेडिकल चेकप कराया और न ही रिपोर्ट दर्ज की। आवेदक ने पुलिस अधीक्षक से मेडिकल चेकप कराकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी। एसपी हेमराज मीना ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष मुबारकपुर को एफआई दर्ज करते विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *