मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने की चल रही गतिविधि के बीच उपस्थिति बढ़ाने ड्राप आउट कम करने के लिए शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसके तहत अब बच्चा बिना कारण तीन दिन अनुपस्थित रहता है तो बुलावा टोली उसके घर जाकर संपर्क करेगी। साथ ही विद्यालय में बच्चों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं भी चलेगी और अभिभावकों की काउंसलिंग कराई जाएगी।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने परिषदीय स्कूलों में कम से कम 75 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। तीन दिन तक अगर बच्चा स्कूल नहीं आया है तो उसके घर बुलावा टोली जाएगी और उसको साथ लेकर आएगी। साथ में यह भी जानने का प्रयास करेगी कि किस कारण से बच्चा स्कूल नहीं आ रहा था। कोई बच्चा 6 या इससे ज्यादा दिन में उपस्थित रहता है तो प्रधानाध्यापक उसके घर जाकर संपर्क करेंगे। यही नहीं तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक व न्यूनतम उपस्थिति वाले 10 स्कूलों की सूची तैयार कर जारी की जाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि उपस्थिति बढ़ाने के लिए निरीक्षण किया जाएगा। 10 से अधिक दिन तक अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के माता-पिता को काउंसलिंग शिक्षक अभिभावक बैठक में कराई जाएगी। 30 दिन से अधिक दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले और नेट मूल्यांकन में 35 से कम अंक मिलने पर बच्चों के अभिभाव की काउंसलिंग भी होगी। ऐसे में बच्चों को ड्रॉप आउट मानते हुए उनके उपचारात्मक कक्षाएं चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश से सभी प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दिया गया है।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी