रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। साइबर जालसाजो द्वारा अब एसएचओ के नाम से काल कर लोगों को झांसे मंे ले रहे हैं। नागरिकों ने ऐसी काल पर रोक लगाने की मांग की है।
साइबर अपराधियों द्वारा लोगांे को झांसे मंे लेकर चूना लगाने के लिए आयेदिन नये-नये हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। क्षेत्र में पिछले माह व्यवसाय के नाम आधा दर्जन लोगों को शिकार बनाया गया। अब पुलिस विभाग का ही अपराधी सहारा ले रहे हैं। कस्बे में एक लाइब्रेरी मंे पढने आई छात्रा सुमन को एक नम्बर से काल आई और काल करने वाले ने अपने को एसएचओ बताया। कहा कि तुम्हारे परिवार के सदस्य से दुर्घटना हो गई है अगर छुड़ाना है तो सम्पर्क कर लें। छात्रा ने घर पहुंच कर जब वारदात बताई तो परिजनों ने फोन किया। जब पूछना शुरु किया तो फोन ही बंद कर दिया गया। ट्रूकालर पर नम्बर चेक करने पर डीपी भी वर्दीधारी की लगी मिली। इससे पूर्व क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान के यहां पुलिस बताकर पैसे की मांग की गई परंतु प्रधान द्वारा जालसाजी का आभास होते ही नबंर को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया गया। नागरिकों ने ऐसी काल पर रोक की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा