मैन पावर बढ़ा कर निर्माण कार्यों को समयान्तर्गत करें पूर्ण: मंडलायुक्त

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने सोमवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित 50 लाख एवं उससे अधिक लागत के एवं 50 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक में समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को मानक और गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी परियोजना को समयान्तर्गत अपूर्ण रहने की संभावना है तो ऐसी स्थिति में आवश्यकतानुसार मैन पावर बढ़ा कर उसे पूर्ण करें।
गत समीक्षा बैठकों में जनपद आज़मगढ़ में पैकफेड द्वारा कराये गये तहसील मार्टिनगंज के आवासीय भवन निर्माण कार्य की जांच के सम्बन्ध में बताया गया कि अपर आयुक्त (प्रशासन) हंसराज द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गयी है, जबकि अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक आख्या प्रस्तुत नहीं की गयी है। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने इस पर असन्तोष व्यक्त करते हुए अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि तत्काल मौके पर टीम के साथ जाकर जांच करें तथा दो दिन के अन्दर आख्या प्रस्तुत करें। इसी प्रकार आज़मगढ़ एवं मऊ में समाज कल्याण विभाग से सम्बन्धित कार्य 2017 से, होम्योपैथिक और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्य 2016 से, बलिया में 2015 और 2017 के कार्य पैकफेड के स्तर पर निर्माणाधीन पाये जाने मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी कार्यों की जांच कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
मण्डलायुक्त श्री चौहान ने 50 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा में पाया कि आज़मगढ़ में महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का कार्य निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 5 प्रतिशत पीछे है। इस सम्बन्ध मंे उन्होंने कार्यदायी विभाग निर्माण खण्ड-5 लोनिवि को निर्देशित किया कि पिछडे़ कार्य को इस माह हर हाल में कवर किया जाय, किसी भी दशा में विश्वविद्यालय का निर्माण विलम्बित नहीं होना चाहिए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *