बीवीएस सिसोदिया ने की धान के परीक्षण की समीक्षा

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कृषि महाविद्यालय कोटवा में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ के प्रतिनिधि डॉ.भूपेन्द्र वीर सिंह सिसौदिया ने दौरा किया।
उनके भ्रमण का मुख्य उद्देश्य कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा खरीफ सीजन में लगे परीक्षण की समीक्षा करना था। यह परीक्षण एक परियोजना के अंतर्गत लगा है जोकि उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित है जिसका विषय है उत्तर प्रदेश की विभिन्न कृषि जलवायु परिस्थितियों में चावल के संकरो का मूल्यांकन। परीक्षण के बारे में उन्हांेने जायजा लिया। डॉ. सिसौदिया मूल रूप से मऊ जनपद के निवासी हैं। उन्होंने उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी से बीएससी; भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से एमएससी एवं पीएचडी (कृषि सांख्यिकी) की शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज में कृषि सांख्यिकी विभाग में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रार आदि के पदों पर भी कार्य किया। उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षकों से शिक्षण कार्याें पर भी चर्चा की। अधिषठाता प्रो. धीरेंद्र कुमार ने स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ.विनय कुमार सिंह, डॉ.अशोक कुमार सिंह, डॉ.अनिल कुमार सिंह, डॉ.विमलेश कुमार, डॉ.संदीप पांडे, डॉ.विनोद कुमार, डॉ. प्रकाश यादव, डॉ.टी पांडियाराज, डॉ.रेनू गंगवार, डॉ.रोबिन सिंह, डॉ. सिद्धार्थ नंदन राहुल एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के सभी वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *