पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली अंतर्गत मातवरगंज मोहल्ला निवासी सुजीत सेठ के बेटे सोजल सेठ 17 वर्ष ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। युवक सोजल सेठ ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब युवक के परिजन जौनपुर के मडियांहू स्थित अपनी ससुराल गए हुए थे। शाम को जाते समय बेटे ने ही अपनी मां का सामान भी गाड़ी पर रखा था। देर रात अचानक सोजल फंदे से लटक गया।
इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने परिजनों की मदद से जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वही मामले की सूचना मिलने के बाद देर रात परिजन मडियाहूं से आजमगढ़ आ पहुंचे।घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात ही परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया।
जनपद में मोबाइल किंग के नाम से जाने जाने वाले कन्हैया मोबाइल सेंटर के मालिक सुजीत सेठ के तीन बेटे हैं। तीन बेटों में सोजल दूसरे नंबर का बेटा है और दो बेटों में एक छोटा था जबकि एक बड़ा है। इस घटना के पीछे आसपास के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। जहां कुछ लोग इस घटना में प्रेम प्रसंग को कारण बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस घटना के पीछे कुछ और कहानी बता रहे हैं। हालांकि पूरे मामले में परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे।
रिपोर्ट-बबलू राय