पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत नसीरपुर पेट्रोल पंप के पास शहर के व्यवसायी के पुत्र की नीलगाय से टक्कर हो गयी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही व्यवसाईयों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
आजमगढ़ शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्व. दिनेश अग्रवाल के पुत्र अनुराग अग्रवाल किसी से सोमवार को दिन में लगभग दो बजे बिलरियागंज की तरफ से अपनी बुलेट से वापस आजमगढ़ जा रहे थे। रास्ते में बिलरियागंज थाना अंतर्गत नसीरपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही सामने से नीलगाय रोड क्रास कर रही थी जिससे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोग घायल अनुराग को एंबुलेंस से बिलरियागंज सीएचसी ले गये जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरों द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां से भी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल अनुराग को मड़या स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराये। जहां इलाज के दौरान सोमवार की देर रात मौत हो गई। मृतक अनुराग दो भाई में छोटे थे। बड़ा भाई अंकित अग्रवाल डेंटिस्ट है। अनुराग अग्रवाल के पास मार्बल हाउस तथा पर्दे की दुकान और पद्मालय स्वीट हाउस के नाम से कई प्रतिष्ठान है। इनकी शादी शहर के ही प्रतिष्ठित व्यवसायी गोकुलदास अग्रवाल की बेटी से हुई थी। मृतक के पास दो छोटे बच्चे हैं। इस घटना से पूरे शहर के व्यवसाईयों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-बबलू राय