लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार की रात 8 बजे के करीब आजमगढ़ से वाराणसी जा रही एक बस नेशनल हाईवे मार्ग पर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर नेवादा के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करते समय टकरा कर पलट गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा नौ लोग घायल हो गए।
आजमगढ़ से वाराणसी जा रही अनुबंधित वाराणसी डिपो की बस ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराते हुए पलट गई जिसमें 10 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद सभी घायलों को आनन-फानन सौ शैय्या अस्पताल लालगंज ले जाया गया जहां शराफतुल्लाह पुत्र हुजातुल्लाह निवासी 302 बेगम वार्ड नियर आदर्श स्कूल प्रतापगढ़ को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि संस्कृति मिश्रा 24 वर्ष निवासी समेदा थाना जहानगंज जिला आजमगढ़, दिलीप 55 वर्ष पुत्र पंचम निवासी गड़ौली थाना देवगांव, विमलेश 30 वर्ष निवासी बिहार, आशु 22 वर्ष पुत्र धर्मराज निवासी विलासपुर छत्तीसगढ़ को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। अंकुश 45 वर्ष पुत्र रामकुमार यादव निवासी सोनियापार थाना खानपुर जिला गाजीपुर, मालती 65 वर्ष पत्नी बांकेलाल विश्वकर्मा निवासी पारा थाना रौनापार जिला आजमगढ़, रामशरण यादव 48 वर्ष पुत्र संवरु यादव निवासी पारा थाना रौनापार जिला आजमगढ़, लीलावती 45 वर्ष पत्नी रामशरण यादव निवासी पारा थाना रौनापार, रहमत अली 22 वर्ष पुत्र आलमगीर निवासी चोरसंड थाना गौरा बादशाहपुर जिला जौनपुर का इलाज लालगंज में ही चल रहा था। दुर्घटना की सूचना पर कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय तथा पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज अमित कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा एंबुलेंस से सभी को शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाये।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद