फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सहरिया गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद की सूचना पाकर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने मौके पर एक पक्ष के लोगों को समझाया बुझाया कहा कि मंगलवार को नापी करा दी जाएगी।
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सहरिया गांव में हरिजन बिरादरी की कब्रिस्तान है, जिसमें गांव के लोग वर्षों से शव दफनाते आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सोमवार को सहरिया ग्राम प्रधान रिजवान अहमद कब्रिस्तान के अंदर जेसीबी लगाकर सफाई कराने लगा। सहरियां गांव के लोगों को जब इसका पता लगा तो वह विरोध करने लगे और कहा कि हम लोग कई पुस्तो से यहां पर अपने पूर्वजों को दफन करते हैं। आज ग्राम प्रधान दबंगई से हमारे कब्रिस्तान पर जल की टंकी लगवाना चाह रहे हैं। हम लोग शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि हम लोगों की कब्रिस्तान की जमीन पर किसी प्रकार का कब्जा न हो और हमारी जमीन सुरक्षित रहे। ताकि लोगों को दफनाया जा सके। निजामाबाद तहसील में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने कहा कि यदि कल तक हमारा मामला निस्तारण नहीं हुआ तो हम लोग ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई कराने के लिए शासन प्रशासन के यहां गुहार लगाएंगे।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव