दबंगों ने ट्रैक्टर से गिराया भाजपा नेता का घर

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत भावा रायपुर गांव निवासी भाजपा नेता व शक्ति केंद्र संयोजक ओमकार गौंड के घर पर शनिवार की शाम गांव के ही दबंग जियाउद्दीन और सदरूद्दीन ने कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर से घर को गिरा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सभी लोग त्योहार मनाने में मसगूल थे। तभी गांव का जियाउद्दीन अपने कुछ मनबढ साथियों के साथ ट्रैक्टर लेकर पहुंचा और मेरे पुश्तैनी घर को ट्रैक्टर से गिराते हुए गाली गलौज और मारपीट की। साथ ही जान से मार देने की धमकी भी दी। पीड़ित द्वारा फोन से इसकी सूचना शाम को ही थाने पर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश किया लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गये। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार होने के नाते पीड़ित पक्ष रविवार को सुबह थाने पर पहुंचकर तहरीर देकर अपने पक्ष के घायल लोगों का मेडिकल करवाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *