जहानागंज आजमगढ़ (सूष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के टीसौरामाफी गांव निवासी नरेश यादव को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल मंे भर्ती कराया गया है।
जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा टीसौरा माफी के मोहल्ला नसरतताल के नरेश यादव पुत्र कुमार यादव ने आरोप लगाते हुवे कहा कि देवेंद्र (लाली) यादव व हरेंद्र यादव पुत्रगड़ अच्छेलाल ने मुझे रास्ते मे रोककर बुरी तरह से मार पिट कर घायल कर दिया। जिससे मेरी दोनो हाथों की हड्डियां टूट गयी है। नरेश यादव ने यह भी कहा कि उपरोक्त दोनो भाई मनबढ़ व दबंग ब्यक्ति हैं किसी के साथ मार फौजदारी करने को तैयार रहते हैं। जहानागंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर लाली यादव व हरेंद्र यादव के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज करा दिया जिसमें पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है। नरेश यादव का इलाज मण्डलीय चिकित्सालय आजमगढ़ में चल रहा है। नरेश यादव ने बताया कि बिपक्षी की बहन से हमारे लड़के का प्रेम प्रसंग था जिसका सुलह समझौता भी थाने पर हुवा था लड़की अपनी मर्जी से गयी थी उन्होंने थाने में बयान भी दिया था। नरेश यादव ने यह भी कह दिया था कि यदि हमारे लड़के की गलती हो तो वह स्वयं जिम्मेदार है मुझसे कोई मतलब नही है। फिर भी दबंगो ने नरेश यादव को पीटकर दोनो हाथ की हड्डियां तोड़ दी है। जहानागंज पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-संतोष यादव