रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा समेत आसपास बुलेट से साइलेंसर निकाल कर फर्राटा भर रहे हैं। इनके शोर से जहां नागरिकों को परेशानी हो रही है वहीं इन पर कार्रवाई भी नहीं हो रही है।
बुलेट का शौक जहां सर चढ़ कर बोल रहा है वहीं बाइक मंे साइलेंसर बदलवा कर पटाखे की आवाज में फर्राटे भरना शौक हो गया है। बीच में तत्कालीन पुलिस कप्तान द्वारा पूरे जनपद मंे अभियान चला कर सीज करने की कार्रवाई हुई थी। जिसका प्रभाव रहा कि पटाखा आवाज में साइलेंसर लोगो ने बंद कर दिया था। इधर फिर यह शौक धड़ल्ले से चल रहा है। सड़कों पर तेज आवाज पटाखे सरीखे साइलेंसर लगाकर कहीं भी बुलेट सहित अन्य बाइक सवार भी दिख जायेंगे। नागरिकों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नागरिकों ने इस पर रोक लगाने की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा