महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दोहरे हत्या कांड मंे डीआईजी व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के कड़े निर्देशन में आरोपिओं को गिरफ्तार करने के लिए बनायीं गयी चार टीमों ने क्षेत्र में कई जगह छापेमारी करते हुए दो नामजद आरोपिओं को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। आरोपियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को राजस्व कर्मचारी व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर ढ़हा दिया गया।
प्रशासन द्वारा किये गए बुलडोजर कार्यवाही से अपराधिओं को यह साफ सन्देश दिया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी कीमत पर अपराधिओं के साथ कोई रहमी नहीं बरतेगी तथा विधिक रूप से कठोरतम कार्यवाही से सरकार पीछे भी नहीं हटेगी।
महराजगंज पुलिस ने दिनेश गुप्ता पुत्र हनुमान गुप्ता व निर्मला गुप्ता पत्नी दिनेश गुप्ता को गौड़डीह खालसा थाना सिधारी स्थित उसके घर से गुरुवार का गिरफ्तार कर लिया। दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र के लोगों मंे दहशत का माहौल बना हुआ है। गुरूवार को अधिकतर दुकाने बंद रही जबकि पुलिस प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाने के लिए घटना के बाद से ही लगातार गश्त कर रही है ताकि लोगों मंे व्याप्त भय कम हो सके और वे रोजमर्रा की तरह सामान्य जीवन यापन कर सकें। इसके लिए प्रशासन के अधिकारी भी चक्रमण कर रहे हैं।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा