फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक परिसर में चतुर्थ श्रेणी के लिए बना भवन जर्जर अवस्था में खड़ा है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उच्चाधिकारियों की उदासीनता के कारण अभी तक इसे ध्वस्त नहीं कराया गया है। कर्मचारियों ने जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण की मांग की है।
फूलपुर ब्लाक परिसर में ब्लाक सभागार के बगल में स्थित चतुर्थ श्रेणी के लिए बना भवन जर्जर हो गया है। बरसात का समय चल रहा है। बारिश की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसे ब्लाक अधिकारियों द्वारा लिखित तौर से कंडम घोषित करा कर उच्चाधिकारियों की स्वीकृति के लिए जिला और शासन में भेज दिया गया है। लेकिन उच्चाधिकारियांे की उदासीनता के कारण इसे ध्वस्त किये जाने की अनुमति नहीं मिल सकी। इस जर्जर भवन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोग अक्सर धूप एवं बरसात में बचने के जर्जर भवन में आते जाते रहते हैं।
इस सम्बंध में बीडीओ इशरत रोमिल का कहना है कि जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण करण के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया गया है। आदेश मिलते ही ध्वस्तीकरण का टेंडर कराकर जर्जर भवन को ध्वस्त करा दिया जाएगा। वहीं प्रधान राम आसरे, विजय बहादुर, राजबहादुर, लक्खी लाल, सुमन, भूषण, महताब आलम, मो.अंजर आदि ने शीघ्र उच्चाधिकारियों से जर्जर भवन को सुरक्षा की दृष्टि से ध्वस्त कराने की मांग किया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय