लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों का वाराणसी तथा कैथी महादेव मंदिर पर जाकर दर्शन पूजन के उपरांत जलाभिषेक कर वहां से जल लेकर अपने गांव में आकर मंदिरों पर जलाभिषेक करने का क्रम शुरू हो गया है। देवगांव स्थित बुढ़ऊ बाबा मंदिर पर वाराणसी काशी विश्वनाथ धाम, कैथी मार्कंडेय महादेव मंदिर से श्रद्धालु दर्शन पूजन व जलाभिषेक के उपरांत यहां आ कर बुढ़ऊ बाबा मंदिर के पास आराम करते हैं। तत्पश्चात अपने गंतव्य की ओर आजमगढ़ के विभिन्न गांव के लिए प्रस्थान करते हैं। जिससे इस समय बुढ़ऊ बाबा मंदिर का क्षेत्र पूरी तरह गुलजार हो गया है और पूरी तरह मेला लगा रहता है। बुढ़ऊ बाबा मंदिर के प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद वर्मा ने बताया कि जनपद के विभिन्न बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन भारी संख्या में कावड़ यात्री यहां आकर रुक रहे हैं तथा यहां से जल लेकर अपने घरों को जाते हुए बुढ़ऊ बाबा मंदिर के पास वन विहार के नाते पर्याप्त स्थान पाते हैं, आराम करते हैं, नाश्ता पानी करके फिर गंतव्य की ओर जाते हैं। मंदिर प्रबंधन की कोशिश होती है कि किसी कावड़ यात्री को किसी तरह की परेशानी न होने पाए। देवगांव कोतवाली द्वारा पुलिस की भी यहां पर्याप्त व्यवस्था की गई है ताकि कोई समस्या उत्पन्न न हो।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद