पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना अंतर्गत बनकट बाजार में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब रविवार को आजमगढ़ की तरफ से आ रही हुंडई की क्रेटा कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे जीवनदीप डेंटल क्लीनिक एन्ड आई हॉस्पिटल में घुस गई। जिससे हास्पिटल के सामने खड़ी बाइक और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। कार मोहद्दीपुर के पूर्व प्रधान व बसपा नेता अंसार की थी। कार में कार मलिक अंसार भी सवार थे। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोगों को हल्की चोटे आई। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि कार काफी स्पीड में आ रही थी और चालक अपना नियंत्रण खो दिया जिससे कार हॉस्पिटल के सामने खड़ी बाइक व स्कूटी को क्षतिग्रस्त करते हुए दीवार से टकराई जिससे अस्पताल की दीवार भी अन्दर धंस गई। गनीमत रही कि किसी के जान माल का खतरा नहीं हुआ।
रिपोर्ट-बबलू राय