बीएसपी सरकार बनाना है कानून का राज लाना है ओंकार शास्त्री

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद की बैठक ड़ा.अंबेडकर पुस्तकालय निज़ामाबाद में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कोऑर्डिनेटर ओंकार शास्त्री मौजूद रहे। अध्यक्षता चेतनरायन व संचालन विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन नें किया।
ओंकार शास्त्री ने बताया कि विधानसभा निजामाबाद में बूथ गठन व सदस्यता अभियान का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि आज पूरे देश व प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। संविधान के अनुसार सरकार काम नहीं कर रही है। गुंडागर्दी, मंहगाई, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। शिक्षा व्यवस्था दयनीय है। विकास का काम रुक गया है। इन सभी परेशानियों से मुक्ति केवल व केवल बहुजन समाज पार्टी ही दिला सकती है। बहन मायावती को पुनः पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में लग जाएं।
इस अवसर पर मुकेश कुमार, ध्यानचंद गौतम, सनातन पटेल, विजय कुमार, डॉ.बाबूराम, चेतनरायन, विजय कुमार, प़्रवीन कुमार, धर्मेन्द्र, दयाशंकर, पन्नालाल, रामधनी, कमल कुमार, राकेश, अरविंद, संहारु राम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *