आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती शुक्रवार को बसपा जिला कार्यालय पर विचार संगोष्ठी के रूप में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी व पूर्व एमएलसी डा.विजय प्रताप व विशिष्ट अतिथि आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी हरिश्चन्द्र गौतम रहे। बसपाजनों द्वारा कांशीराम के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं द्वारा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्षता पूर्व सांसद लालगंज डा. बलिराम एवं संचालन जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने किया। अंत में आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा को ऐतिहासिक जीत दिलाकर बसपा प्रमुख को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।
विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य सेक्टर प्रभारी डा.विजय प्रताप ने कहा कि बसपा संस्थापक कांशी राम ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व गरीब मजदूर को अपने हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने का गुर सिखाया। वर्तमान सरकार दलितों, पिछड़ों व नौजवानों, बेरोजगारों को उनके हक अधिकार के लिए अन्याय पूर्ण रवैया अपनाया है तथा संविधान में निहित अधिकार को समाप्त कर रही है। मुख्य सेक्टर प्रभारी हरिश्चद्र गौतम ने कहा कि बसपा संस्थापक कांशीराम के मिशन को पूरा करने का कार्य बसपा प्रमुख बहन मायावती जी जोर-शोर से कर रही है। पूर्व सांसद लालगंज डा बलिराम ने कहा कि 15 मार्च, 1934 को पंजाब के रोपड़ जिले के एक गांव खवासपुर में कांशीराम का जन्म हुआ था। इस अवसर पर अमरनाथ गौतम, सीपी विमल, संजय कुमार, रामपूजन, राजेश कुमार, चन्द्रधारी सुमन, विनोद कुमार, श्याम राजभर, पारस, केशव भारती, राशिद, दीपक एडवाकेट आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार