आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आल इंडिया बीएसएनएल यूनियन एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा ने बीएसएनएल कार्यालय सीडाट पर डीओटी द्वारा बीएसएनएल के एडवांस लेवल ट्रेनिंग सेंटर का जबरदस्ती अधिग्रहण किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। बीएसएनल कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार के इस रवैया से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि समूचे बीएसएनल विभाग की दुर्दशा होती चली जा रही है परंतु सरकार इस पर कोई कार्य नहीं कर रही है। बीएसएनएल ईयू के जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहा कि जैसा कि सभी को पता है कि डीओटी ने एएलटीटीसी के अधिग्रहण के लिए 10 नवम्बर 2023 को पत्र जारी किया है। यह और कुछ नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का सरासर उल्लंघन है, जिसके तहत डीटीएस, डीओटी की संपत्ति और देनदारियां बीएसएनएल को हस्तांतरित कर दी गई हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार