पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा गांव में सगे भाई ने मामूली बात को लेकर भाई पर चाकुओं से वार कर घायल कर दिया। पड़ोसियों व परिजनों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा गांव निवासी बबलू यादव 32 वर्ष पुत्र स्व.सुक्खू यादव दो भाई हैं। दूसरा भाई रवि सोमवार की देर रात बातों ही बातों में अपनी मां चंपा देवी को गाली गलौज करते हुए मारने को तैयार हो गया। यह देख कर दूसरा भाई बबलू बीच बचाव किया और भाई को डांटने लगा कि मां के साथ ऐसा क्यों कर रहे हो। यह बात रवि को नागवार लगी और थोड़ी देर बाद रवि चाकू लेकर आया और अपने भाई बबलू पर कई वार कर दिया जिससे बबलू के सीने में और गले में चोट आई। बबलू लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। सूचना पर पहुंचे पड़ोसियों द्वारा बबलू को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट-बबलू राय