संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। सरायमीर थाना क्षेत्र के कटघर जलालपुर गांव में बुधवार को होली के दिन दारू के नशे में धुत होकर एक भाई ने अपने दूसरे भाई को पेट में चाकू मार दिया जिससे मौके पर ही घायल भाई मरणासन्न अवस्था में पहुंच गया। सूचना पर सरायमीर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं हमलावर भाई को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
विनय कुमार कनौजिया पुत्र बनवारी कनौजिया व उसका भाई रविंदर कनौजिया पुत्र बनवारी कनौजिया के बीच आपस में कहासुनी होने लगी। इतने में रविंद्र कनौजिया ने अपने भाई विनय कनौजिया के पेट में चाकू मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई रविंद्र कनौजिया को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-राहुल यादव