कार व रोडवेज बस की टक्कर में जीजा की मौत, साली घायल

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना अंतर्गत बनकट बाजार में गुरुवार की देर रात लगभग 12 बजे अर्टिगा कार व रोडवेज बस की आमने- सामने टक्कर हो गई। इस घटना में कार सवार जीजा और साली घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि जीजा की रास्ते में ही मौत हो गई और साली को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद कोतवाली के जमीन बरामदपुर (अन्सार नगर) निवासी मोहम्मद अजहर 35 वर्ष अपनी साली तरन्नुम 25 वर्ष के साथ अर्टिगा कार से किसी शादी समारोह में गए हुए थे। शादी अटेंड करने के बाद देर रात अर्टिगा कार से घर वापस जा रहे थे कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार के पास जीयनपुर की तरफ से सामने से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई, जिससे आर्टिगा कार सवार मोहम्मद अजहर व उनकी साली तरन्नुम गम्भीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में दोनों को एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा, जहां डाक्टरों ने मोहम्मद अजहर को मृत घोषित कर दिया और तरन्नुम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने तरन्नुम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़े थे और बुनकर का काम करते थे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *