नीट परीक्षा पास कर भाई और बहन ने बढ़ाया जनपद का मान

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़ जनपद में नौकरी कर रहे जनपद के प्रतिष्ठित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के दोनों बच्चों ने नीट परीक्षा क्वालीफाई करके जनपद का मान सम्मान बढ़ाया।
आजमगढ़ के जिला महिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर डॉ विनय कुमार सिंह यादव तथा उनकी पत्नी प्रोफेसर निशा सिंह यादव अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ़ में कार्यरत है मूल रूप से बलिया जनपद के निवासी हैं। उनके पास एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम पार्थ सारथी है जिन्होंने दसवीं की शिक्षा ज्योति निकेतन स्कूल से तथा 12वीं की शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल से तथा बेटी तमन्ना ने कक्षा दसवीं की शिक्षा ज्योति निकेतन स्कूल तथा 12वीं की शिक्षा पीडीएम स्कूल नई दिल्ली से 2024 में क्वालीफाई किया। इसके बाद दोनों भाई बहन ने कठिन मेहनत करके नीट 2024 की पहली बार परिक्षा में बेटे पार्थ सारथी ने 720 में 672 अंक पाकर ऑल इंडिया में 12926 रैंक हासिल किया तथा बेटी तमन्ना ने नीट 2024 की परीक्षा में 720 अंक में 552 अंक प्राप्त करके जनपद का मान बढ़ाया। दोनों बच्चों ने यह साबित कर दिया कि ’मंजिले उनको ही मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है’ बच्चों ने इस कामयाबी का श्रेय अपने मां-बाप और गुरुजनों को दिया। बच्चों की इस मेहनत पर डॉक्टर साहब के शुभचिंतकों और अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं व बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *